उच्च विकास दर कायम रखेगा चीन: जिनपिंग

उच्च विकास दर कायम रखेगा चीन: जिनपिंग

उच्च विकास दर कायम रखेगा चीन: जिनपिंगबाओ (चीन) : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को भरोसा जताया है कि उनका देश अपेक्षाकृत उच्च विकास दर के पथ पर बना रहेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जिनपिंग ने बाओ फोरम फॉर एशिया के वार्षिक सम्मेलन-2013 में चीन और दूसरे देशों के लगभग 30 चर्चित उद्यमों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कहा कि चीन अभी भी विकास के रणनीतिक दौर में है और यह नीचे जाने के बदले ऊपर की ओर जाएगा।

जिनपिंग ने कहा कि चीन औद्योगिकीकरण और शहरीकरण के दौर से गुजर रहा है, जबिक इसका सूचना उद्योग तेजी के साथ विकसिति हो रहा है और कृषि का आधुनिकीकरण हो रहा है, जो घरेलू बाजार में बड़ी सम्भावनाएं पैदा करता है।

जिपिंग ने कहा कि देश हालांकि बिल्कुल तेज रफ्तार से विकास नहीं कर पाएगा, बल्कि इसके बदले आर्थिक विकास की गुणवत्ता और दक्षता पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।

चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि देश हरित विकास, पुनर्चक्रित विकास और निम्न कॉर्बन विकास की दिशा में अधिक प्रयास करेगा।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास और हरित, टिकाऊं विकास के बीच संतुलन बनाने की आवश्यकता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 15:39

comments powered by Disqus