Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 21:14

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी. रंगराजन ने मंगलवार को कहा कि ऊंची वृद्धि दर की राह पर लौटने के लिए निवेश गतिविधियां बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।
रंगराजन की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब दिसंबर महीने में औद्योगिक उत्पादन 0.6 प्रतिशत घट गया। विनिर्माण तथा खनन क्षेत्रों के घटिया प्रदर्शन के चलते औद्योगिक उत्पादन में यह गिरावट देखने को मिली।
रंगराजन ने कहा कि हमारी निवेश दर कम हुई है लेकिन अब भी यह 30 से 32 प्रतिशत की दर से बढ रही है। हमें इस तथ्य पर ध्यान देना होगा कि हमारे निवेश का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। यदि हम निवेश गतिविधियां तेज करते हैं तो हम उंची वृद्धि दर हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि अगले वित्त वर्ष में हम 6-7 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर पायेंगे जबकि उसके बाद यह दर आठ प्रतिशत रहेगी।’
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने पिछले सप्ताह अपने अग्रिम अनुमानों में 2012-13 में आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया। जबकि सरकार का अनुमान 5.7-5.9 प्रतिशत है।
रंगराजन ने कहा कि सरकार राजकोषीय सुदृढीकरण की राह पर आगे बढने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मौजूदा साल में राजकोषीय घाटा 5.3 प्रतिशत के लक्ष्य के आसपास ही रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 21:14