उत्तराखंड में रसोई गैस सिलेंडर हुआ मंहगा

उत्तराखंड में रसोई गैस सिलेंडर हुआ मंहगा

देहरादून : उत्तराखंड सरकार द्वारा घरेलू गैस पर दी जा रही पांच प्रतिशत की वैट छूट वापस लिए जाने से राज्य में सिलेंडर 21 रूपये से लेकर 49 रूपये तक मंहगा हो गया। राज्य की प्रमुख सचिव (वित्त) राधा रतूड़ी ने गुरुवार को यहां बताया कि सरकार ने पिछले कुछ सालों से रसोई गैस पर दी जा रही पांच प्रतिशत की वैट छूट वापस लेने का निर्णय किया है।

सरकार के इस ताजा फैसले से पहले ही रसोई गैस के सिलेंडरों की संख्या सीमित किये जाने और उसकी कीमतों में बढ़ोत्तरी का दबाव झेल रहे उपभोक्ताओं को नया झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक, उपभोक्ताओं को अभी तक 410 रुपये में मिल रहा सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 21 रूपये ज्यादा भुगतान करने के बाद 431 रूपये में मिलेगा जबकि गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 48.50 रूपये की बढ़ोत्तरी के बाद 994.50 रूपये में मिलेगा । राज्य में गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर अभी तक 946 रूपये में उपलब्ध था।

राज्य में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही एजेंसियों ने तत्काल प्रभाव से नयी कीमतें लागू भी कर दी हैं। रतूड़ी ने बताया कि वैट की छूट वापस लिए जाने से सरकारी कोष को सालाना करीब 20 करोड़ रूपये प्राप्त होंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 7, 2013, 17:47

comments powered by Disqus