Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 18:56
नई दिल्ली : देश की उपभोक्ता महंगाई दर जुलाई में मामूली गिरावट के साथ 9.86 फीसदी रही, जो जून में 9.93 फीसदी थी। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक इस गिरावट में अनाजों और मसालों की कीमतों के घटने की प्रमुख भूमिका रही। उपभोक्ता महंगाई दर जहां शहरी क्षेत्रों में कम हुई वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इसमें मामूली वृद्धि दर्ज की गई।
शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर जुलाई में घटकर 10.1 फीसदी रही, जो जून में 10.44 फीसदी थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में यह जुलाई में बढ़कर 9.76 फीसदी रही, जो जून में 9.65 फीसदी थी।
खाद्य और पेय पदार्थो के मामले में ग्रामीण क्षेत्रों में सलाना महंगाई 11.33 फीसदी रही, जो शहरी क्षेत्रों में 12.15 फीसदी रही। इस वर्ग में समग्र महंगाई जुलाई में 11.53 फीसदी रही। आलोच्य अवधि में मसालों में महंगाई सबसे कम 1.91 फीसदी रही, जबकि अनाजों में यह 6.45 फीसदी रही। इसी अवधि में साल-दर-साल आधार पर सब्जियां 27.33 फीसदी महंगी हुई।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर जुलाई में 6.87 फीसदी रही, जो पिछले 32 महीने में सबसे कम है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 18:49