`उभरती अर्थव्यवस्थाओं में निजी क्षेत्र का कारोबार घटा`

`उभरती अर्थव्यवस्थाओं में निजी क्षेत्र का कारोबार घटा`

`उभरती अर्थव्यवस्थाओं में निजी क्षेत्र का कारोबार घटा`नई दिल्ली : एचएसबीसी के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत सहित उभरते देशों की अर्थव्यवस्थाओं में जुलाई में निजी क्षेत्र के कारोबार में गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट चार साल में पहली बार आई है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि विनिर्माण उत्पादन में गिरावट और सेवा क्षेत्र में स्थिरता आने के चलते ऐसी स्थिति बनी।

एचएसबीसी इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स (ईएमआई) जुलाई में घटकर 49.4 अंक पर आ गया जो जून में 50.6 अंक पर था। एचएसबीसी ने कहा कि अप्रैल, 2009 के बाद से पहली बार ईएमआई 50 अंक से नीचे आया है। इससे वैश्विक स्तर पर उभरती अर्थव्यवस्थाओं में संकुचन का संकेत मिलता है।

एचएसबीसी के सह-प्रमुख (एशियाई आर्थिक अनुसंधान) फ्रेडरिक न्यूमैन ने कहा, उभरती अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका, यूरोप और जापान में स्थिर हो रही मांग के चलते अभी तक उबर नहीं पाई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चार सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं. ब्राजील, रूस, भारत और चीन में जुलाई के दौरान उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई। चीन, भारत और ब्राजील में उद्यमियों को कम नए आर्डर मिले, जबकि रूस में वृद्धि तीन साल में सबसे कम रही।

जुलाई के दौरान, भारत की वृद्धि दर ब्रिक के अन्य देशों से भी कम रही और भारत के विनिर्माण व सेवा क्षेत्रों के संबंध में एचएसबीसी कंपोजिट इंडेक्स 48.4 अंक रहा। जबकि एक माह पहले यह 50.9 अंक था। अप्रैल 2009 के बाद भारत में निजी क्षेत्र के कारोबार में पहली बार गिरावट आयी है।

देश के जीडीपी में करीब 60 प्रतिशत योगदान करने वाले सेवा क्षेत्र में और भी तेज गिरावट दर्ज की गई। जुलाई में एचएसबीसी सर्विसेज बिजनेस इंडेक्स घटकर 47.9 अंक पर आ गया जो जून में 51.7 अंक था। सेवा क्षेत्र में अक्तूबर, 2011 के बाद पहली बार गिरावट दर्ज की गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 14:35

comments powered by Disqus