Last Updated: Thursday, April 4, 2013, 14:40
नई दिल्ली : भारत सहित विश्व के उभरेत बाजारों में आर्थिक वृद्धि मार्च महीने में धीमी रही। इस दौरान चीन की तीव्र वृद्धि को ब्राजील, भारत और रूस की नरमी ने दबा दिया और पूरे समूह की कुल आर्थिक वृद्धि पर इसका असर पड़ा। यह जानकारी वित्तीय कंपनी एचएसबीसी की एक प्रतिष्ठित मासिक रपट में दी गयी है।
एचएसबीसी एमर्जिंग मार्केंट्स इंडेक्स (ईएमआई) मार्च में 52.6 रहा। फरवरी में यह 52.4 था। यह गिरावट वैश्विक उभरते बाजारों :ब्राजील, रूस, भारत और चीन क्षेत्र: में कमजोर आर्थिक वृद्धि का संकेत है। यह सूचकांक क्षेत्र की कंपनियों के ‘परचेजिंग मैनेजर से मिली सूचनाओं के आधार पर तैयार (पीएमआई) सूचकांक पर आधारित है।
चीन विनिर्माण तथा सेवा क्षेत्र संबंधी एचएसबीसी-पीएमआई इस बार मार्च में बढ़कर 53.7 रहा जो इससे फरवरी में 51.4 था। बाकी तीन प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों ब्राजील, रूस और भारत संबंधी इस सूचकांक में गिरावट दर्ज की गयी।
एचएसबीसी के एशियाई इकोनामिक रिसर्च के सह-प्रमुख फ्रेडरिक न्यूमैन ने कहा, ‘उभरते बाजारों में मार्च महीने में विनिर्माण क्षेत्र की स्थिति मजबूत होती दिखी जबकि फरवरी में रुख ठंडा था। चीन में मार्च में विनिर्माण क्षेत्र में तीव्रता देखने को मिली। इससे पिछले महीने वहां नये साल के अवकाश के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ था।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 4, 2013, 14:40