Last Updated: Saturday, May 19, 2012, 07:17
न्यूयॉर्क : फेसबुक का शेयर बाजार बहु-प्रतीक्षित प्रवेश उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और बगैर किसी भारी फेर-बदल के पेशकश मूल्य के आस-पास ही बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान 45 डॉलर प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर सिर्फ 0.61 फीसद चढ़कर 38.23 डालर पर बंद हुआ।
मार्क जुकरबर्ग और फेसबुक में उनके सहयोगियों के लिए शुक्रवार का दिन उम्मीदों से भरा था। सबकी आंखें नैज्डैक पर टिकी थीं जहां ‘एफबी’ संकेतक के साथ कारोबार शुरू होना था। शेयर कारोबार शुरू होने के कुछ देर तक फेसबुक का शेयर अपने पेशकश मूल्य 38 डालर पर बरकरार रहा। करीब आधे घंटे बाद शेयर करीब 11 फीसद चढ़कर 42.05 डालर के स्तर पर पहुंच गया।
दिन के कारोबार के दौरान फेसबुक का शेयर 45 डालर के उच्चतम स्तर और 38 डालर के निम्नतम स्तर पर रहा। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 104.81 अरब डालर है। हालांकि इस शेयर से जुड़ी उम्मीद जल्दी ही टूटने लगी और शेयर वापस 38 डालर के स्तर पर पहुंच गया। फेसबुक का शेयर पहले दिन के कारोबार के दौरान 38.23 डालर के निराशाजनक स्तर पर बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 19, 2012, 12:47