Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 14:41

नई दिल्ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा है कि उर्जा सब्सिडी को पूरी तरह समाप्त किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कुल सब्सिडी के बोझ को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 1.4 फीसद पर लाने की जरूरत बताई है।
अहलूवालिया ने आज यहां एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि सभी सब्सिडियों में से सबसे उचित सब्सिडी खाद्य सब्सिडी है। ‘‘मुद्दा खाद्य सब्सिडी का नहीं है, यह कुल सब्सिडी का मामला है। हम सब्सिडी को समाप्त करने की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि कह रहे हैं कि इसे जीडीपी के 1.4 फीसद पर लाया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि डीजल और केरोसिन पर सब्सिडी काफी उंची है जिससे सरकार का सब्सिडी बिल बढ़ रहा है। सब्सिडी के बोझ को कम करने के लिए सरकार ने हाल में डीजल को आंशिक रूप से नियंत्रणमुक्त किया है। इसके अलावा सब्सिडी वाले सिलेंडरांे की संख्या भी सीमित कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 20, 2013, 14:41