ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को इराक पहुंचे मोइली

ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को इराक पहुंचे मोइली

दुबई : पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोइली युद्ध से उबर रहे इराक के साथ ऊर्जा तथा अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आज बगदाद पहुंचे। मोइली बागदाद में रविवार को 17वें भारत-इराक संयुक्त आयोग की बैठक में 28 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। आयोग की बैठक में दोनों देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग पर विचार होगा।

प्रतिनिधिमंडल में पेट्रोलियम, ऊर्जा, इस्पात, रेलवे, कृषि, शिक्षा मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की सभी नौ तेल कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। मोइली इससे पहले आज इराक के प्रधानमंत्री नौरी अल मलिकी, उप प्रधानमंत्री और तेल नीति प्रभारी हुसैन शाहरिस्तानी से मुलाकात करेंगे।

इराक सउदी अरब के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है। इराक उत्पादन बढ़ाने का प्रयास कर रहा इसके लिये उसे ढांचागत सुविधाओं में निवेश बढ़ाने की आवश्यकता है। भारत इस क्षेत्र में संबंध बढ़ाने का इच्छुक है। भारत हाइड्रोकार्बन से भरपूर इस देश में तेल उत्खनन, नई रिफाइनरी लगाने और पुरानी रिफाइनरी का उन्नयन करने तथा तेल और गैस पाइपलाइन जैसी ढांचागत सुविधाओं को खड़ा करने का इच्छुक है।

निजी क्षेत्र की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को अरबों डालर की इराक की नासिरिया तेल क्षेत्र परियोजना विकसित करने के लिये छांटा गया है जबकि इंडियन ऑयल कापरेरेशन रिफाइनिंग और विपणन क्षेत्र में इराकी तेल अधिकारियों को प्रशिक्षित कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 6, 2013, 22:54

comments powered by Disqus