ए-380 विमानों के लिए सबसे बड़ा प्रतीक्षालय बनेगा दुबई में

ए-380 विमानों के लिए सबसे बड़ा प्रतीक्षालय बनेगा दुबई में

नई दिल्ली : दुबई एयरपोर्ट पर सुपरजंबो ए-380 विमानों तथा इसके यात्रियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा कारोबारी तथा प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय (लांज) बनने जा रहा है जिसके अगले साल जनवरी में शुरू होने की संभावना है। विमानों के नये लांज में एक साथ 28 सुपरजंबो ए 380 विमान रक सकेंगे।

यह परियोजना एयरपोर्ट पर बन रहे 11 मंजिला नये कान्कोर्स का हिस्सा है। इस कान्कोर्स की क्षमता 1.1 करोड़ यात्री सालाना होगी और यहां एक पांच सितारा तथा एक चार सितारा होटल होगा।

एमिरेट्स एयरपोर्ट सर्विसेज के प्रबंधक (उत्पाद विकास) डॉन सुरेंद्रा ने बताया कि कान्कोर्स के एक तल पर प्रथम श्रेणी तथा बिजनेस श्रेणी के लिए प्रतीक्षालय होंगे। प्रथम श्रेणी के प्रतीक्षालय की क्षमता 1400 यात्रियों की तथा बिजनेस श्रेणी प्रतीक्षालय की क्षमता 2500 यात्रियों की होगी।

दुबई से उन्होंने फोन पर बताया कि चार अरब डॉलर की नये कोन्कोर्स की यह परियोजना दो जनवरी इस्तेमाल में आएगी। इसमें एकसाथ 28 ए-380 विमान खड़े रह सकते हैं।

नये कान्कोर्स में कई और सुविधाएं भी हैं जैसे कि प्रतीक्षालय से सीधे ही विमान में लाने के लिए बने एयरब्रिज। दुनिया में यह सुविधा अभी कोई कंपनी नहीं दे रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 17:43

comments powered by Disqus