Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 18:06

कोझिकोड : नागर विमानन राज्यमंत्री केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस का पूर्ण एकीकरण 3-4 महीने में पूरा हो जाएगा।
यहां कालीकट प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान वेणुगोपाल ने कहा,‘वेतन में विसंगति और सेवा रैंक जैसे कुछ निश्चित मुद्दों को पूर्ण एकीकरण से पहले हल किया जाना है। एकीकरण तीन-चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा।’
प्रस्तावित एयर केरल परियोजना के बारे में उन्होंने कहा,‘यह राज्य सरकार की परियोजना है। नागर विमानन मंत्रालय को अभी तक एयर केरल पर पूर्ण परियोजना रिपोर्ट नहीं मिली है। हालांकि, एयर केरल के अधिकारी मुझसे मिले और कहा कि वे रिपोर्ट सौंपने की प्रक्रिया में लगे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 18:06