एक दशक बाद ‘वेस्पा स्कूटर’ की वापसी - Zee News हिंदी

एक दशक बाद ‘वेस्पा स्कूटर’ की वापसी



मुंबई : इतालवी स्कूटर ब्रांड वेस्पा ने करीब एक दशक बाद फिर से भारतीय बाजार में वापसी की है। पियाजियो समूह ने गुरुवार को वेस्पा का प्रीमियम मॉडल यहां पेश किया जिसकी महाराष्ट्र में एक्सशोरुम कीमत 66,661 रुपए होगी। पियाजियो भारतीय बाजार में स्कूटर और मोटरसाईकल के और प्रीमियम ब्रांड लाने की योजना बना रही है। पियाजियो वेहिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रवि चोपड़ा ने कहा कि फिलहाल भारतीय स्कूटर बाजार में कोई बड़ा ब्रांड नहीं है लेकिन हमारा मानना है कि ब्रांड के प्रति जागरूक युवाओं की तादाद काफी है जो इसे खरीदना चाहेंगे।

 

वेस्पा उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर एक प्रीमियम वर्ग तैयार कर रही है। कंपनी ने वेस्पा एलएक्स125 लांच किया। स्कूटर का इंजन भारतीय स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है लेकिन इसका उपयोग यूरोप और एशिया में पियाजियो के वैश्विक उत्पादों में भी किया जाएगा। यह पूछने पर कि क्या कंपनी सस्ते वाहनों के खंड में प्रवेश पर विचार कर रही है उन्होंने कहा कि ऐसे बाजार में प्रवेश करने में हमारी रुचि नहीं जहां गला-काट प्रतियोगिता है।

 

मोटरसाईकल खंड में प्रवेश की संभावना के संबंध में उन्होंने कहा ‘‘पियाजियो के पास 50 सीसी स्कूटर से लेकर 1,400 सीसी की बाइक और सुपरबाइक की रेंज है। आज हमने अपना सफर शुरू ही किया है और हम उन सभी वैश्विक ब्रांडों को यहां लाने की कोशिश करेंगे जो इस बाजार के अनुरूप हैं। चोपड़ा ने हालांकि यह नहीं बताया कि कंपनी कौन से मॉडल कब पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी अभी बाजार का आकलन कर रही है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 26, 2012, 16:51

comments powered by Disqus