Last Updated: Monday, June 3, 2013, 18:00
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 150 अंक के नुकसान के साथ एक माह के निचले स्तर 19,610.48 अंक पर आ गया। कमजोर वैश्विक रुख के एवं विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन घटने के बीच तेल एवं गैस क्षेत्र में बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट आई।
हालांकि, इन्फोसिस के शेयरों में तेजी से यह नुकसान कुछ सीमित रह सका।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 149.82 अंक या 0.76 प्रतिशत के नुकसान से 19,610.48 अंक पर आ गया। सेंसेक्स ने यह स्तर 3 मई को देखा था। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स ने 455 अंक गंवाए थे।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 46.65 अंक या 0.78 प्रतिशत के नुकसान से 5,939.30 अंक पर आ गया। एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 97 अंक या 0.83 फीसद के नुकसान से 11,634.91 अंक पर आ गया।
ब्रोकरों ने कहा कि मई में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन घटने से बाजार धारणा प्रभावित हुई। मार्च, 2009 के बाद पहली बार विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन घटा है। आर्डर का प्रवाह कमजोर पड़ने और बिजली संकट की वजह से क्षेत्र प्रभावित हुआ।
उन्होंने कहा कि एशियाई क्षेत्र में कमजोरी के रुख तथा यूरोपीय बाजार के नीचे खुलने से भी यहां धारणा प्रभावित हुई।
हालांकि, एन आर नारायणमूर्ति को वापस बुलाए जाने से इन्फोसिस के शेयर में आई जोरदार तेजी से बाजार बड़ी गिरावट से बच सका। वैश्विक रुख के उलट इन्फोसिस का शेयर 4.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,513.95 रुपये पर पहुंच गया।
इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 1.07 फीसद की बढ़त के साथ 2,069.70 रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकार्प, बजाज आटो तथा सनफार्मा सहित 20 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 18:00