एक लाख फ्लैट बनाएगा डीडीए - Zee News हिंदी

एक लाख फ्लैट बनाएगा डीडीए



नई दिल्ली : दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने कहा है कि वह अगले तीन सालों में आर्थिक रूप से कमजोर और कम आय वाले तबकों के लिए एक लाख फ्लैट का निर्माण करेगा। इसके साथ ही डीडीए ने दिल्ली में 53 सामुदायिक भवनों के निर्माण का भी एलान किया है।

 

डीडीए का कहना है कि 251 हेक्टेयर के क्षेत्र में एक ‘गोल्डन जबुली पार्क’ बनाया जाएगा। इसमें प्लाजा, सूचना केंद्र, प्रदर्शनी के लिए क्षेत्र, बच्चों के लिए खेलने और लोगों के खाने के लिए स्थान विकसित किए जाएंगे। डीडीए के उपाध्यक्ष जीएस पटनायक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुल मिलाकर आर्थिक रूप से कमजोर और न्यूनतम आय समूह के लिए एक लाख से अधिक फ्लैट बनाए जाएंगे।

 

उन्होंने कहा कि डीडीए कमजोर तबकों को महत्व दे रहा है कि ताकि दिल्ली में अवैध कालोनियों की संख्या कम की जा सके और दिल्ली को झुग्गी-झोपड़ियों से मुक्त कराया जा सके। पटनायक ने कहा कि हमारा ध्यान एलआईजी और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों पर है। इसका यह मतलब यह नहीं है कि हमने मध्य आय वर्ग के लोगों को पीछे छोड़ दिया है।

 

उन्होंने कहा कि डीडीए के पास दूसरे तबकों के लिए भी योजनाएं हैं, लेकिन उन्होंने कोई विवरण नहीं दिया। पटनायक ने कहा कि इंडिया हैबिटेट सेंटर की तर्ज पर द्वारका के सेक्टर 19 में एक सामाजिक-सांस्कृतिक केंद्र बनाया जाएगा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 21:31

comments powered by Disqus