Last Updated: Friday, March 22, 2013, 17:17
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज बताया कि पिछले करीब एक साल में पेट्रोल की कीमतों को 14 बार घटाया बढ़ाया गया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री पानाबाका लक्ष्मी ने लोकसभा में नीरज शेखर , गणेश सिंह तथा कुमारी सरोज पांडे के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 25 मई 2012 से लेकर 16 मार्च 2013 के बीच पेट्रोल की खुदरा बिक्री कीमतों (आरएसपी) 14 बार कमी या वृद्धि की गयी। लक्ष्मी ने बताया कि 24 मई 2012 को पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 65. 64 रुपए थी जिसमें सात रुपए की वृद्धि की गयी और यह 73.18 रुपए हो गयी। इसके बाद तीन जून 2012 को इसमें कमी की गयी और कीमतें 71.16 रुपए प्रति लीटर पर आ गयीं।
इसी क्रम में 14वीं बार 16 मार्च 2013 को पेट्रोल की प्रति लीटर कीमतों में दो रुपए 40 पैसे की कमी की गयी और ये 70.74 रुपए से 68.34 रुपए प्रति लीटर पर आ गयी हैं। उन्होंने एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में बताया कि भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड ने अगले कुछ सालों में राष्ट्रीय स्तर पर गैस कनेक्शन का विशाल नेटवर्क तैयार करने का प्रस्ताव किया है। इसी क्रम में करीब 5500 किलोमीटर पाइपलाइन का निर्माण क्रियान्वयन के विभिन्न स्तरों पर जारी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 22, 2013, 17:17