Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 12:51
नई दिल्ली : बहु ब्रांड खुदरा कारोबार को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए खोलने में असमर्थ होने के बावजूद सरकार ने मंगलवार को एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में 100 फीसदी एफडीआई को अनुमति देने की अधिसूचना जारी कर दी। इससे ऐडिडास, लुई वितों और गुच्ची जैसी वैश्विक श्रृंखलाओं के लिए भारत में अपने पूर्ण स्वामित्व में स्टोर परिचालित कर सकेंगे।
औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने एक प्रेस नोट में कहा कि एकल ब्रांड उत्पाद के खुदरा कारोबार में 100 फीसद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी होगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 20:21