Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 12:33
मुंबई : भारतीय आयात-निर्यात बैंक (एक्जिम बैंक) का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष में 16 फीसद बढ़कर 675 करोड़ रुपए हो गया जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 582 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन अवधि में बैंक का कुल कारोबार भी बढ़कर एक लाख करोड़ रुपए हो गया।
बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टीसीए रंगनाथन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुश्किल आर्थिक हालात के बावजूद हमारे मुनाफे और ऋण परिसंपत्तियों में भारी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2011-12 में एक्जिम बैंक की ऋण परिसंपत्ति 18 फीसद बढ़कर 54,530 करोड़ रुपए हो गई।
उन्होंने कहा कि जहां तक ऋण वृद्धि का सवाल है तो चालू वित्त वर्ष में हमें यह गति बरकरार रहने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2011-12 में ब्याज मार्जिन :निम: बढ़कर 2.17 फीसद हो गया जो इससे पिछले साल 2.07 फीसद रहा था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 18:03