एक्जिम बैंक देगा एयर इंडिया को ऋण गारंटी - Zee News हिंदी

एक्जिम बैंक देगा एयर इंडिया को ऋण गारंटी




नयी दिल्ली: अमेरिका के एक्जिम बैंक ने एयर इंडिया को 1.3 अरब डालर की ऋण गारंटी देने का फैसला किया है. यह गारंटी एयर इंडिया द्वारा बोइंग से बेड़े के अधिग्रहण के लिए दी जाएगी.

 

अमेरिका के निर्यात-आयात बैंक के निदेशक मंडल की पिछले सप्ताह वाशिंगटन में हुई बैठक में इस आशय का फैसला किया गया.इस बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि एयरइंडिया को बोइंग के वाणिज्यिक विमानों की ब्रिकी की मदद के लिए 1.3 अरब डालर की ऋण गारंटी को मंजूरी दी गई है. इसमें कहा गया है कि इसके अलावा बोर्ड ने बोइंग द्वारा एयरइंडिया को भविष्य की आपूर्ति में मदद के लिए 2.1 अरब डालर की शुरुआती प्रतिबद्धता जताई गई है.

 

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया ने 27 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के लिए ठेका दिया है जिसकी आपूर्ति अगले दो महीने में शुरू होने की संभावना है. कंपनी ने कुल मिलाकर 68 विमानों का आर्डर दिया है.
एयर इंडिया की वित्तीय पुनर्गठन योजना पर मंत्री समूह की बैठक इसी महीने होने की संभावना है.(एजेंसी)

First Published: Sunday, October 9, 2011, 21:18

comments powered by Disqus