एक्सिस, यस बैंक में हिस्सेदारी बेचेगा एचएसबीसी!

एक्सिस, यस बैंक में हिस्सेदारी बेचेगा एचएसबीसी!

नई दिल्ली : ब्रिटेन का एचएसबीसी बैंक निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक तथा यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेच सकता है। एचबीसीसी अपनी वैश्विक रणनीति के तहत यह कदम उठा रहा है। समझा जाता है कि उसने इस सौदे के लिए मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति कर दी है। एचएसबीसी सिक्योरिटीज द्वारा किए जाने वाले सामूहिक सौदे के तहत इन दो बैंकों में हिस्सेदारी बिक्री से मौजूदा बाजार मूल्य पर 2,430 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

बंबई शेयर बाजार में उपलब्ध सूचना के अनुसार, एक्सिस बैंक में उसकी एचएसबीसी आईआरआईएस इन्वेस्टमेंट्स मॉरीशस लि. के जरिये 4.75 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 1.9 करोड़ शेयर हैं। इसी तरह उसकी मॉरीशस की इकाई के जरिये ही यस बैंक में 4.76 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 1.67 करोड़ शेयर हैं।

सूत्रों ने बताया कि यह प्रमुख वैश्विक बैंक एक्सिस और यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया में है और उसने इसके लिए मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति कर दी है। इस बारे में संपर्क किए जाने पर एचएसबीसी ने इस पर टिप्पणी से इनकार किया।

एचएसबीसी ने दिसंबर, 2003 में एक्सिस बैंक :उस समय यूटीआई बैंक: में निजी इक्विटी कंपनी सीडीसी से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। ब्रिटेन के बैंक ने यस बैंक में हिस्सेदारी 2008 में खरीदी थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 15:14

comments powered by Disqus