Last Updated: Friday, June 15, 2012, 17:41

नई दिल्ली : वैश्विक बैंक एचएसबीसी ने मौजूदा वित्त वर्ष के भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को 7.5 प्रतिशत से घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया है।
एचएसबीसी ने वित्त वर्ष 2013 के लिए अपने अनुमान में कहा है कि 2013 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत रहेगी। बैंक ने इसके पहले 7.5 प्रतिशत वृद्धि की संभावना व्यक्त की थी।
इसका अनुमान है कि 2014 में वृद्धि दर सुधर कर 7.4 प्रतिशत होगी। पूर्व में बैंक ने 2014 के लिए 8.2 प्रतिशत का अनुमान लगाया था।
एचएसबीसी के अर्थशास्त्री लेइफ एस्केसेन ने एक रपट में कहा है, साल की शुरुआत नरम रही है। आपूर्ति पक्ष में सुधार की प्रगति उम्मीद से कम है जिसे देखते हुए हमने वृद्धि दर सम्बंधी अपने पहले के अनुमान में कमी की है।
इस रपट में भारत में प्रशासनिक बाधाओं व घरेलू नीतिगत मोर्चे पर लाचारी का जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि इनके चलते निवेश रुका रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 17:41