एचएसबीसी ने वृद्धि दर का अनुमान घटाया

एचएसबीसी ने वृद्धि दर का अनुमान घटाया

नई दिल्ली : एचएसबीसी ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6 प्रतिशत से घटाकर गुरुवार को 5.5 प्रतिशत कर दिया। वित्तीय क्षेत्र के इस दिग्गज संस्थान ने वृद्धि दर का अनुमान घटाने के पीछे धीमी सुधार प्रक्रिया का हवाला दिया।

एचएसबीसी ने कहा कि 2013 में वृद्धि दर उसके अनुमान के मुताबिक रही है, लेकिन धीमी सुधार प्रक्रिया से आगे और सुधार में विलंब होगा। एचएसबीसी ने एक अनुसंधान रिपोर्ट में कहा कि यद्यपि हम सुधार के मोर्चे पर और प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन यह धीरे-धीरे होगी। इसके अलावा, वैश्विक सुधार बाद में पटरी पर आने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2013.14 के लिए वृद्धि दर का अनुमान 6 प्रतिशत से घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि 2014.15 के लिए अनुमान 7.1 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कृषि, विनिर्माण और खनन क्षेत्रों के खराब निष्पादन के चलते भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2012.13 में घटकर दशक के सबसे निचले स्तर 5 प्रतिशत पर आ गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 23:02

comments powered by Disqus