एचडीएफसी को 981 करोड़ का शुद्ध लाभ - Zee News हिंदी

एचडीएफसी को 981 करोड़ का शुद्ध लाभ




मुंबई : आवास विकास वित्त निगम (एचडीएफसी) ने दिसंबर, 2011 को समाप्त तिमाही में 981.25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 890.88 करोड़ रुपये रहा था। ऋण की मंजूरियां बढ़ने और अधिक वितरण से एचडीएफसी के शुद्ध मुनाफे में इजाफा हुआ है।

 

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में एचडीएफसी ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 4,472.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,321.04 करोड़ रुपये थी।

 

कंपनी ने कहा है कि 31 दिसंबर, 2011 को उसके द्वारा दिए गए ऋण की राशि बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.09 लाख करोड़ रुपये थी। अप्रैल से दिसंबर की नौ माह की अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,796.48 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,393.01 करोड़ रुपये रहा था।

 

इस अवधि में कंपनी की कुल आमदनी 12,463.25 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,093.21 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा है कि इन आंकड़ों की तुलना नहीं की जा सकती क्यों कि कुछ खातों के संबंध में अकाउंटिंग नीति में बदलाव किया गया है। कंपनी का शुद्ध ब्याज मार्जिन (निम) 31 दिसंबर, 2011 को 4.3 प्रतिशत पर था। तिमाही के दौरान कंपनी का सकल गैर निष्पादित रिण 1,109 करोड़ रुपये या तिमाही के दौरान दिए गए कुल कर्ज का 0.82 प्रतिशत था।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 19:07

comments powered by Disqus