Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 19:47

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2013 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में 30.1 प्रतिशत बढ़कर 1889.8 करोड़ रुपये रहा। देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1453.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
वित्त वर्ष 2012.13 की संपूर्ण अवधि में बैंक का समेकित शुद्ध लाभ 30.9 प्रतिशत बढ़कर 6,869.6 करोड़ रुपये पहुंच गया। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय 21.1 प्रतिशत बढ़कर 11,127.5 करोड़ रुपये रही, जबकि शुद्ध ब्याज आय 20.6 प्रतिशत बढ़कर 4,295.3 करोड़ रुपये रही। वहीं गैर ब्याज आय बढ़कर 1,803.6 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,628.9 करोड़ रुपये थी। बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन खर्च 17.7 प्रतिशत बढ़कर 2,663.7 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान, बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.5 प्रतिशत रहा।
अप्रैल-मार्च 2012-13 वित्त वर्ष की पूरी अविधि में बैंक ने 6,726.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है जो 31 मार्च,12 को समाप्त वर्ष की तुलना में 30.2 प्रतिशत अधिक है। वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय 41917.5 करोड़ रही जबकि शुद्ध प्राप्ति 21.4 प्रतिशत बढ कर 22663.7 करोड़ रुपये रही। शुद्ध ब्याज मार्जिन एक साल पहले के 4.4 प्रतिशत से सुधर कर 4.5 प्रतिशत तथा लागत और आय का अनुपात 49.6 प्रतिशत रहा।
31 मार्च 2013 को समाप्त वर्ष में बैंक का कुल कारोबार 4,00,332 करोड रपए रहा जिसमें 2,39721 करोड़ रपए शुद्ध अग्रिम थे। बैंक के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये के शेयर पर 5.5 रपए की दर से अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 19:47