Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 10:05

मुंबई : निजी क्षेत्र के देश के दूसरे सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को कहा कि 31 मार्च 2012 को समाप्त पिछले कारोबारी साल की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 30.4 फीसदी बढ़कर 1,453.1 करोड़ रुपये रहा। इसमें ऊंची ब्याज दर और स्थिर सम्पत्ति गुणवत्ता का प्रमुख योगदान रहा। वर्ष 2010-11 की चौथी तिमाही में बैंक को 1,114.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियमिति सूचना के मुताबिक बैंक की कुल आय आलोच्य तिमाही में 31.1 फीसदी वृद्धि के साथ 8,880 करोड़ रुपये रही, जो 2010-11 की चौथी तिमाही के लिए 6,724.3 करोड़ रुपये थी। इकत्तीस मार्च 2012 को समाप्त हुए पूरे कारोबारी साल में बैंक का शुद्ध लाभ 31.6 फीसदी वृद्धि के साथ 5,167.1 करोड़ रुपये रहा, जो 31 मार्च 2011 को समाप्त हुए कारोबारी साल के लिए 3,926.4 करोड़ रुपये था।
एचडीएफसी बैंक समूह का समेकित शुद्ध लाभ पिछले कारोबारी साल में 5,247 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो इससे पिछले कारोबारी साल के लिए 3,992.49 करोड़ रुपये था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 15:35