Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 11:45

मुंबई : एचडीएफसी बैंक ने 31 दिसंबर, 2011 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान बैंक को 1,429.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक ने 1,087.83 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था।
बैंक ने बांबे स्टाक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 8,622.64 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6,357.78 करोड़ रुपये थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 17:15