एचडीएफसी बैंक ने ऋण की ब्याज दरें घटाईं

एचडीएफसी बैंक ने ऋण की ब्याज दरें घटाईं

नई दिल्ली : एचडीएफसी बैंक ने अपनी बेंचमार्क उधारी दर में 0.1 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय किया है जिससे नए साल में उसके ग्राहकों के लिए ऋण लेना सस्ता हो जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि इससे एचडीएफसी बैंक की आधार दर या न्यूनतम उधारी दर 9.7 प्रतिशत हो जाएगी जो अभी 9.8 प्रतिशत है। इसके साथ ही, देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक की बेंचमार्क प्रधान उधारी दर :बीपीएलआर: में भी इतनी ही कमी किए जाने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि नयी दरें कल से प्रभावी हो जाएंगी।

एचडीएफसी बैंक 29 जनवरी को रिजर्व बैंक की तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले उधारी दर में कटौती करने वाला पहला बैंक बन गया है। रिजर्व बैंक पहले ही संकेत दे चुका है कि वह जनवरी समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती करने पर विचार करेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 14:14

comments powered by Disqus