एचपी ने पेश किया विंडोज-8 संचालित कंप्यूटरों की श्रृंखला

एचपी ने पेश किया विंडोज-8 संचालित कंप्यूटरों की श्रृंखला

एचपी ने पेश किया विंडोज-8 संचालित कंप्यूटरों की श्रृंखला नई दिल्ली : कंप्यूटर, प्रिंटिंग, सॉफ्टवेयर आदि बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी एचपी ने आज ऑपरेटिंग सिस्टम्स विंडोज 8 संचालित कंप्यूटरों की श्रृंखला पेश किया जो लेड डिस्पले से लैस हैं। एचपी इंडिया के उपाध्यक्ष और जीएम (प्रिंटिंग और पर्सनल सिस्टम्स) राजीव श्रीवास्तव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘विंडोज 8 का लुत्फ उठाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्राहकों को ध्यान में रखकर इन अल्ट्रा नोटबुक्स और उच्च क्षमता वाले कंप्यूटरों को पेश किया गया है।’

उन्होंने कहा कि ग्राहक अपनी पसंद और सुविधा के मुताबिक एचपी द्वारा पेश किए गए कंप्यूटरों की श्रृंखला में से चयन कर सकते हैं। एचपी एनवाई 23 तीसरी पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर, वीडियो ग्राफिक्स, आडियो स्पीकर, वेबकैम और माइक्रोफोन आदि से लैस है। इस मौके पर फिल्म इंगलिश-विंगलिश की निर्देशक गौरी शिंदे ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आसानी से इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पादों की जरूरत है। नोटबुक और टैबलेट की सुविधा एक साथ उपलब्ध करने वाला ईएनवीवाई एक्स2 मेरे जैसे पेशेवरों को संपूर्ण समाधान प्रदान करता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 14:58

comments powered by Disqus