एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ 68.5 फीसदी बढ़ा

एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ 68.5 फीसदी बढ़ा

एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ 68.5 फीसदी बढ़ानई दिल्ली : साफ्टवेयर सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नालाजीज का शुद्ध लाभ 31 दिसबर 2012 को समाप्त तिमाही में 68.5 प्रतिशत बढ़कर 964.7 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का कहना है कि बुनियादी ढांचा तथा वित्तीय सेवा में वृद्धि के चलते उसके मुनाफे में यह बढोतरी हुई।

एचसीएल टेक्नालाजीज के बयान में कहा गया है कि कंपनी का शुद्ध लाभ 2011 की अक्तूबर दिसंबर की तिमाही में 572.7 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का वित्त वर्ष जुलाई- जून तक चलता है।

कंपनी ने इसके साथ ही अनंत गुप्ता को अध्यक्ष व सीईओ बनाने की घोषणा की है। वह विनीत नायर की जगह लेंगे जो अब तक अध्यक्ष व सीईओ थे। नायर कंपनी में वायस चेयरमैन बने रहेंगे।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की आय 19.6 प्रतिशत बढ़कर 6,273.8 करोड़ रुपये रही जो गत वर्ष समान तिमाही में 5,245.2 करोड़ रु थी। इस तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 395 घटकर 85,194 रह गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 17, 2013, 11:36

comments powered by Disqus