एटीएफ के दाम 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी

एटीएफ के दाम 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी

एटीएफ के दाम 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी नई दिल्ली : विमान ईंधन के दाम में शुक्रवार को 3.8 प्रतिशत की वृद्धि की गई। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार विमान ईंधन या एटीएफ का मूल्य दिल्ली में 2,519.83 रुपए प्रति किलोलीटर या 3.8 प्रतिशत बढ़कर 70,080.87 रुपए हो गया है।

इससे पहले एक फरवरी को विमान ईंधन के दाम 2 प्रतिशत या 1,324.84 रुपए प्रति किलो लीटर बढ़ाए गए थे।

मुंबई में विमान ईंधन की कीमत 72,451.79 रुपए प्रति किलोलीटर होगी जो फिलहाल 69,826.98 रुपए प्रति किलोलीटर है।

स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्धित कर के कारण देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर एटीएफ की कीमत अलग-अलग होती है।

विमानन कंपनियों की कुल परिचालन लागत में विमान ईंधन की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक है।

एटीएफ मूल्य वृद्धि इस बारे में विमानन कंपनियों से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं मिल पायी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 13:48

comments powered by Disqus