Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 09:41
नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को स्वीकार किया कि भारतीय विमान कंपनियों को विमानन टरबाईन ईधन (एटीएफ) आयात करने की अनुमति दी गई है। लोकसभा में रामकिशुन और वीरेन्द्र कश्यप के प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने कहा कि विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एयरलाइनों द्वारा या उनकी ओर से वास्तविक उपयोगकर्ता के रूप में या प्रयोग के आधार पर सभी करों के भुगतान के साथ एटीएफ के आयात की अनुमति दे दी है।
सरकार से पूछा गया था कि क्या सरकार ने भारतीय विमान कंपनियों को विमानन टरबाईन ईधन (एटीएफ) आयात करने की अनुमति दी है। इस मामले में कंपनियों एवं लाभ के ब्यौरे के बारे में प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि सूचना एकत्र की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 15:11