एडिडास के ब्रांड एम्बैसडर बने सुरेश रैना

एडिडास के ब्रांड एम्बैसडर बने सुरेश रैना

एडिडास के ब्रांड एम्बैसडर बने सुरेश रैनानई दिल्ली : जूते-चप्पल और खेलों के लिए परिधान बनाने वाली एडिडास ने भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। रैना आगामी 20-ट्वेंटी विश्व कप में कंपनी के लिये प्रचार-प्रसार करते दिखेंगे।

एडिडास इंडिया के ब्रांड निदेशक तुषार गोकुलदास ने बयान में कहा, ‘हम रैना को ब्रांड एम्बैसडर बनाकर खुश हैं। रैना ने हमेशा खेल में अपनी प्रभाव छोड़ा है चाहे वह बल्लेबाजी के रूप में हो या गेंदबाजी या फिर क्षेत्ररक्षण के क्षेत्र में।’

एडिडास के साथ जुड़ने के बारे में सुरेश रैना ने कहा, ‘‘एडिडास के साथ जुड़ना बेहतर रहा है और वे मेरे करियर के दौरान हमेशा सहायक रहे हैं।’ रैना इससे पहले भी एडिडास से जुड़े थे पर उस समय वे केवल कंपनी के जूते का प्रचार कर रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 16, 2012, 18:57

comments powered by Disqus