एनआईटी के छात्र को 70 लाख सलाना की नौकरी

एनआईटी के छात्र को 70 लाख सलाना की नौकरी

तिरुचिरापल्ली : अमेरिका स्थित एक कंपनी ने एनआईटी तिरुचिरापल्ली कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के एक स्नातक विद्यार्थी को सालाना 1.5 लाख डॉलर (करीब 70 लाख रुपए) की तनख्वाह के साथ नौकरी पर रखा है।

एनआईटी-टी के डीन (प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण) ए.के. भक्तवत्सलम ने पत्रकारों को बताया, एनआईटी त्रिची मं कैंपस प्लेसमेंट में वाषिर्क औसत वेतन की पेशकश में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, इस साल स्नातकों के लिए औसतन 6.25 लाख रुपए की पेशकश की जा रही है, जबकि बीते साल यह 5.5 लाख रुपए थी। एनआईटी-टी ने स्नातक विद्यार्थियों के लिए 100 प्रतिशत प्लेसमेंट कराया है। यह स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की तुलना में 80 प्रतिशत से अधिक है।

उन्होंने बताया कि पिछले साल एक स्नातक विद्यार्थी को 1.08 लाख डॉलर की पेशकश की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 16:37

comments powered by Disqus