एनएचपीसी को 2772 करोड़ का लाभ

एनएचपीसी को 2772 करोड़ का लाभ


नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी पनबिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी ने 31 मार्च, 2012 को समाप्त वित्त वर्ष में 2,772 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने इससे पिछले साल 2010-11 में 2,167 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एबीएल श्रीवास्तव ने कंपनी के सालाना नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि वार्षिक मुनाफे में वृद्धि निवेश पर ऊंचे प्रतिफल, कम वित्तीय लागत और अन्य आय में बढ़ोतरी की वजह से हासिल हुई है।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कारोबार 5,510 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,046 करोड़ रुपये था। एनएचपीसी ने 2012-13 में 1,200 मेगावाट क्षमता वृद्धि की योजना बनाई है। यह पिछले साल के लक्ष्य का बकाया है। श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले साल के लक्ष्य को हासिल करने के अलावा इस साल और क्षमता नहीं जोड़ी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 23:36

comments powered by Disqus