Last Updated: Monday, May 28, 2012, 17:45
मुंबई : सरकारी कंपनी नैशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का मुनाफा 31 मार्च 2012 को समाप्त तिमाही के दौरान दोगुना बढ़कर 56.87 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में 26.72 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
नेशनल फर्टिलाइजर्स ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,088 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 1,607.96 करोड़ रुपए थी।
कंपनी का मुनाफा 2011-12 के पूरे वित्त वर्ष के दौरान आठ फीसद बढ़कर 126.73 करोड़ रुपए हो गया जो 2010-11 में 138.50 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान कंपनी की कुल आय 7,309.93 करोड़ रुपए हो गई जो इसके पिछले वित्त वर्ष के दौरान 5,801.87 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 17:45