एनएफएल को 12.42 करोड़ रुपये का घाटा

एनएफएल को 12.42 करोड़ रुपये का घाटा

नई दिल्ली : सरकारी उपक्रम नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) को दिसंबर 2012 में समाप्त तीसरी तिमाही में 12.42 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। इस दौरान कंपनी की कुछ इकाइयां क्षमता वृद्धि और गैस आधारित फीडस्टाक परिवर्तन के लिए बंद हुई थीं।

कंपनी को वर्ष भर पहले की इसी अवधि में 54.57 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी की शुद्ध आय समीक्षाधीन तिमाही में घटकर 1,819.97 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,044.42 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 13:40

comments powered by Disqus