एनएमडीसी कर सकती है अधिग्रहण सौदा - Zee News हिंदी

एनएमडीसी कर सकती है अधिग्रहण सौदा

नयी दिल्ली  : सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी आस्ट्रेलिया की खनन कंपनियों के वोनारा फास्फेट भंडारों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए फरवरी के मध्य तक सौदे पर हस्ताक्षर कर सकती है।

 

मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया, ‘सौदे के लिए बातचीत अंतिम चरण में है और एनएमडीसी बोर्ड द्वारा जनवरी के अंत तक या फरवरी के मध्य तक अंतिम निर्णय किए जाने की संभावना है।’ उन्होंने कहा कि इस सौदे के लिए एनएमडीसी खनन कंपनियों के साथ एक संयुक्त उद्यम लगाएगी और परिसंपत्तियां संयुक्त उद्यम को हस्तांतरित की जाएंगी।

 

वोनारा भंडार आस्ट्रेलिया में सबसे बड़े गैर-विकसित फास्फेट भंडारों में से एक है जिसमें 12 प्रतिशत फास्फेट के साथ 1.26 अरब टन खनिज होने का अनुमान है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 15, 2012, 16:24

comments powered by Disqus