Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 13:46

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक एनटीपीसी ने उत्पादन क्षमता के विस्तार के लिए वित्त वर्ष 2013-14 में 20,200 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। बजट दस्तावेज के मुताबिक यह 2012-13 के 20,995 करोड़ रुपये पूंजीव्यय के लक्ष्य के मुकाबले लक्ष्य कम है।
कंपनी के दस्तावेज के अनुसार, इस पूंजीगत खर्च का वित्तपोषण आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा। 31 दिसंबर, 2012 तक एनटीपीसी के पास 10,000 करोड़ रुपये की अधिकृत शेयरपूंजी थी और चुकता पूंजी 8,245.50 करोड़ रुपये की थी।
एनटीपीसी और इसके संयुक्त उद्यमों व सहयोगी कंपनियों की स्थापित क्षमता 40,000 मेगावाट है जिसे मार्च 2017 तक बढ़ाकर 70,000 मेगावाट करने की योजना है।
इस बीच वित्त मंत्रालय ने 2010 में रद्द उत्तराखंड के पनबिजली संयंत्र की भरपाई करने का भी प्रावधान किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 13:46