Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 12:17
गाजियाबाद : धौलाना में एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुप राय चौधरी ने आज पांच मेगावाट क्षमता वाले सौर उर्जा संयंत्र के वणिज्यिक प्रचालन का शुभारंभ किया।
एनटीपीसी में यह अपने प्रकार का पहला सौर उर्जा संयंत्र है जो अपरंपरागत उर्जा क्षेत्र में एक नई शुरुआत है। इस अवसर पर एनटीपीसी के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
एनटीपीसी स्थित सौर उर्जा संयंत्र 48.59 करोड रुपये लागत से बनाया गया है । इस संयंत्र द्वारा उत्पादित बिजली की आपूर्ति एक समझौते के तहत ओड़िशा में सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत खरीद कंपनी ग्रिडको को की जायेगी । (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 12:17