Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 12:30
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च, 2012 में समाप्त तिमाही में करीब 5 प्रतिशत बढ़कर 9,814.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान ईंधन की लागत बढ़ने के बावजूद कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष में 9,348.23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बीते वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन से कुल आमदनी बढ़कर 65,893.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 59,505.38 करोड़ रुपये रही थी। एनटीपीसी के सालाना मुनाफे में ईंधन लागत बढ़ने के बावजूद इजाफा हुआ है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी की ईंधन लागत 19 प्रतिशत बढ़कर 43,302.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 36,414.35 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 50 पैसे प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। इस तरह 2011-12 में कंपनी द्वारा 4 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया जाएगा।
हालांकि तिमाही के दौरान एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 6.7 प्रतिशत घटकर 2,593.44 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,781.84 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 16,361.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,597.31 करोड़ रुपये रही थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 18:00