Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 12:42
नई दिल्ली : सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष के लिए 2885.92 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनटीपीसी ने अब तक का सबसे अधिक 2,885.92 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया।
कंपनी अंतिम नतीजे पहले जो भुगतान करती है, वह अंतरिम लाभांश कहलाता है। एनटीपीसी ने सरकार को यह लाभांश दिया जो कंपनी की परिचालक है और कंपनी में उसकी 84.5 फीसदी हिस्सेदारी है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 18:12