Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 10:37

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी में सरकार की 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री आज शेयर बाजारों में शुरू हो गई। एनटीपीसी में हिस्सेदारी बिक्री के लिए कंपनी के शेयरों का न्यूनतम मूल्य 145 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है जो कि बुधवार के बंद भाव से 4.5 प्रतिशत कम है। बंबई शेयर बाजार में एनटीपीसी का शेयर कारोबार शुरू होते ही 149.10 रुपये पर आ गया जो कि पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2.10 प्रतिशत कम है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 10:37