एप्पल 2013 में लॉन्च करेगा नया आईपैड--Apple to unveil new iPad in March: Report

एप्पल 2013 में लॉन्च करेगा नया आईपैड

एप्पल 2013 में लॉन्च करेगा नया आईपैड लंदन : बसंत से पहले नया टैबलेट बाजार में उतारने की परम्परा को कायम रखते हुए एप्पल अगले साल मार्च में पांचवीं पीढ़ी का टैबलेट ला सकती है। समाचार पत्र डेली मेल के मुताबिक नए आईपैड की डिजाइन आईपैड मिनी जैसी होगी और यह आईपैड-2 से थोड़ी छोटी होगी।

अभी आईपैड के तीन मॉडल बाजार में मौजूद हैं-पहला आईपैड, आईपैड-2 और आईपैड रेटीना डिस्प्ले। सभी का आकार समान है।

आईपैड रेटीना डिस्प्ले को आईपैड-3 भी कहा जा रहा है। एप्पल ने इसका तेज संस्करण बाजार में इस साल मार्च में उतारा जिसे कुछ लोग आईपैड-4 कह रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 21:07

comments powered by Disqus