एप्पल 23 को पेश करेगी मिनी आइपैड !

एप्पल 23 को पेश करेगी मिनी आइपैड !

एप्पल 23 को पेश करेगी मिनी आइपैड ! ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : कम्प्यूटर एवं मोबाइल दुनिया की अग्रणी कम्पनी ऐप्पल 23 अक्टूबर को अपने ग्राहकों को नया तोहफा दे सकती है। रिपोर्टों पर विश्वास करें तो इस दिन उपभोक्ताओं को एप्पल के मिनी आइपैड की पहली झलक मिल सकती है।

इस बात की अटकलें कई महीनों से लग रही थीं कि एप्पल अपने लोकप्रिय एवं महंगे आइपैड की तुलना में एक छोटा एवं कम खर्चीले आइपैड को बाजार में उतारने के बारे में विचार कर रही है।

इस सप्ताह की शुरुआत में रिपोर्टों में कहा गया कि एप्पल ने आइपैड मिनी की एक करोड़ इकाइयों का आदेश दिया है।
इस बीच, माइक्रोसाफ्त कॉर्पोरेशन भी अपना आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज-8 उतारने की तैयारी में है।

First Published: Friday, October 12, 2012, 23:13

comments powered by Disqus