Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 08:03
वाशिंगटन : एप्पल के नए आईपैड को टैबलेट उपकरण में सर्वोच्च स्थान दिया गया है। आईपैड को यह स्थान अमेरिकी पत्रिका 'कंज्यूमर रिपोर्ट्स' के एक सर्वेक्षण के बाद दिया गया है। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, अमेरिकी उपभोक्ता संघ की ओर से प्रकाशित इस पत्रिका में कहा गया है, 'नए आईपैड का प्रदर्शन हर तरह से अच्छा है।'
रिपोर्ट के अनुसार, एनर्जी-इंटेंसिव डिस्प्ले एवं ग्राफिक्स के बावजूद इसकी बैट्री की खपत अन्य टैबलेट की तुलना में कम है। आईपैड के गर्म होने सम्बंधी चिंताओं पर पत्रिका में कहा गया है कि परीक्षणों से पता चलता है कि आईपैड 2 की तुलना में नया आईपैड अधिक गर्म है, लेकिन इसमें चिंताजनक कोई बात नहीं है। नए आईपैड के अलावा 'कंज्यूमर रिपोर्ट्स' ने तोशिबा एक्साइट 10 एलई, वाटरप्रूफ टैबलेट, सोनी टैबलेट पी तथ सैमसंग के गैलेक्सी टैबलेट 7.7 मॉडल की भी अनुशंसा की है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 13:33