एप्पल के खिलाफ कोर्ट जाएंगे अभिनेता ब्रूस विलिस

एप्पल के खिलाफ कोर्ट जाएंगे अभिनेता ब्रूस विलिस

एप्पल के खिलाफ कोर्ट जाएंगे अभिनेता ब्रूस विलिसलंदन : मशहूर अभिनेता ब्रूस विलिस एप्पल कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रहे हैं। अदाकार अपने आई ट्यून संगीत संग्रह को बेटियों को भेंट नहीं कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने यह हक पाने के लिए कार्रवाई का मन बनाया है।

‘सन ऑनलाइन’ के मुताबिक, विलिस अपना डिजिटल संगीत संग्रह बेटियों रूमेर स्काउट और तालाउला को सौंपना चाहते हैं लेकिन, ग्राहक आई ट्यून केवल कुछ समय के लिए ले सकते हैं और इस पर उनका हक नहीं होता।

ओपेन राइट्स ग्रूप के जिम किलोक कहते हैं, आप डाउनलोड गीतों को अपने दोस्तों को नहीं बेच सकते और इसे दूसरों से बांट भी नहीं सकते। बढिया है कि ब्रूस विलिस इसे चुनौती दे रहे हैं।’’ अभिनेता अपनी कानूनी टीम को एप्पल को मनाने के लिए कह रहे हैं कि वह डाउनलोड म्यूजिक का हक उसके परिवार के लोगों को दें। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 11:30

comments powered by Disqus