एप्पल के नए दोनों आईफोन बाजार को लुभा पाने में नाकाम -Apple’s iPhone 5S and iPhone 5C — Innovation or Imitation?

एप्पल के नए दोनों आईफोन बाजार को लुभा पाने में नाकाम

एप्पल के नए दोनों आईफोन बाजार को लुभा पाने में नाकाम न्यूयार्क: ऐपल के दो नए आइफोन को बाजार ने जिस ढंग से देखा है उससे स्मार्टफोन के बाजार में विस्तार की उसकी योजना के बारे में संदेह पैदा होता है। कंपनी के शेयर में गिरावट दर्ज हुई है और विश्लेषकों की टिप्पणी तीखी रही है।

कुछ विश्लेषकों ने कहा कि ऐपल नए उत्पादों की कीमत में कोई आकर्षक कमी करने में नाकाम रही है। इस लिए उभरते बाजारों में सीमित आय वर्ग के लोग इनकी तरफ शायद ही ज्यादा आकषिर्त हों। नये उत्पादों को देख कर विश्लेषकों का यह भी कहना है कि इनसे नहीं लगता है कि कंपनी ने उत्पादों के नवप्रवर्तन के मामले में अपनी पुरानी अग्रणी स्थिति पुन: हासिल कर ली है।

न्यूयार्क शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 5.4 प्रतिशत गिरकर 467.71 डालर पर बंद हुआ। उल्लेखनीय है कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने स्मार्टफोन के बाजार में अपनी रफ्तार फिर से पकड़ने के लिए दो नए आइफोन पेश किए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 12, 2013, 13:21

comments powered by Disqus