Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 08:43

सैन फ्रांसिस्को : एप्पल कंपनी ने कहा कि उसने आईपैड मिनी और आईपैड की चौथी पीढी के माडल की लांचिंग के शुरूआती तीन दिन में 30 लाख आईपैड बेचे हैं।
कंपनी ने कहा कि आईपैड मिनी की मांग शुरूआती आपूर्ति से ज्यादा है जिसका तात्पर्य यह है कि कुछ आर्डर पूरे करने में इस माह के अंतिम तक की देरी होगी।
एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने एक बयान में कहा कि दुनियाभर के ग्राहकों ने आईपैड मिनी और चौथी पीढी के आईपैड को बहुत पसंद किया है। आईपैड मिनी और चौथी पीढी के नये आईपैड को 34 देशों में शुक्रवार को लांच किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 08:43