Last Updated: Tuesday, November 13, 2012, 17:37
वाशिंगटन : लगातार तीसरे साल एप्पल दुनिया की सबसे इन्नोवेटिव कम्पनी का दर्जा हासिल करने में कामयाब रही। यह दर्जा उसे एक सलाना सर्वेक्षण में दिया गया, जिसमें 10 सबसे इन्नोवेटिव कम्पनियों की सूची तैयार की गई। प्रबंधन परामर्श कम्पनी बूज एंड कम्पनी द्वारा 700 कम्पनियों के बीच किए गए सर्वेक्षण में 80 फीसदी से अधिक जवाब देने वालों ने एप्पल की गिनती दुनिया की तीन सबसे इन्नोवेटिव कम्पनियों में की।
इसके बाद 43 फीसदी ने गूगल को शीर्ष तीन में शामिल किया। गूगल को सूची में दूसरा और 3एम को तीसरा स्थान मिला। सैमसंग को सूची में चौथा और माइक्रोसॉफ्ट को छठा स्थान मिला। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 13, 2012, 17:37