Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 14:14
नई दिल्ली : विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस साल की शुरुआत के बाद से भारतीय शेयर बाजारों में 11 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है। इसमें से एक अरब डॉलर का निवेश तो इसी महीने किया गया है।
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अगस्त महीने में अब तक 1.02 अरब डॉलर (लगभग 5,692 करोड़ रुपए) का निवेश किया है। इस तरह से विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में इस साल अब तक कुल मिलाकर 11.4 अरब डॉलर (57,958 करोड़ रपये) का निवेश किया है।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी निवेशकों ने खराब मानसून, आर्थिक वृद्धि में नरमी तथा ऊंची ब्याज दर प्रणाली से जुड़ी चिंताओं को दरकिनार करते हुए निवेश किया। निवेशकों में सरकार द्वारा नए सिरे से सुधार शुरू किए जाने को लेकर उम्मीद है।
एक ब्रोकर ने कहा, सरकार ने विवादास्पद सामान्य कर परिवर्जन रोधी नियम (गार) तथा कराधान नियमों में पुरानी तारीख से बदलाव के मुद्दे पर अपने रख में नरमी का संकेत दिया है। इसके बाद वे विदेशी संस्थागत भी भारतीय शेयर बाजारों में लौटे जो अब तक दूरी बनाए हुए थे।
डेस्टीमनी सिक्युरिटीज के सीईओ सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा, विदेशी संस्थागत निवेशकों के प्रवाह का बड़ा कारण ईसीबी तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व जैसे विदेशी कारक हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 14:14