एफआईआई ने दिसंबर में किया 24000 करोड़ का निवेश

एफआईआई ने दिसंबर में किया 24000 करोड़ का निवेश

एफआईआई ने दिसंबर में किया 24000 करोड़ का निवेशमुंबई : विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने दिसंबर में भारतीय शेयर बाजार में करीब 24,000 करोड़ रुपये (4.4 अरब डालर) से अधिक का निवेश किया जो पिछले 10 महीने का उच्चतम स्तर है। इस तरह साल के दौरान एफआईआई का कुल निवेश बढ़कर 24 अरब डालर हो गया है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में एफआईआई कुल 71,595 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि 47,412 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 24,183 करोड़ रुपये (4.42 अरब डालर) का रहा।

यह फरवरी के बाद से किसी एक महीने में एफआईआई का सबसे उंचा निवेश का आंकड़ा है। फरवरी में उन्होंने 25,212 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसके अलावा भारतीय पूंजी बाजार में 1992 में प्रवेश करने के बाद से दिसंबर में किया गया यह एफआईआई का सबसे बड़ा निवेश है। ताजातरीन निवेश को मिलाकर एफआईआई ने देश के इक्विटी बाजार में 2012 में अब तक 1,27,455 करोड़ रुपये (24 अरब डालर) का निवेश किया है। दिसंबर के महीने का एक कारोबारी दिन बचा है और आखिरी आंकड़ा इस पर निर्भर करेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 10:39

comments powered by Disqus